
दीनारा थाने की कमान अशोक बाबू को मिली, 7 के हुए तबादले
शिवपुरी। हिम्मतपुर चौकी प्रभारी अशोक बाबू शर्मा को थाना प्रभारी दिनारा की कमान मिल गई है। जबकि बामौरकला थाना प्रभारी रामेंद्रसिंह चौहान को हिम्मतपुर चौकी का प्रभार सौंपा है।एसपी राजेश सिंह चंदेल ने 7 उप निरीक्षकों के आज तबादले किए जिसमें उनि. नीरज राणा को थाना भौंती से थाना प्रभारी बामौरकला, फूलसिंह दादौरिया को चौकी प्रभारी भटनावर से थाना पोहरी, बलविंदर ढिल्लन थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी भटनावर, उपेंद्र दुबे को पुलिस लाइन से थाना खनियांधाना जबकि कृपाल राठौर को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली पदस्थ किया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें