शिवपुरी। कोविड 19 के फेर में जिला अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड बन्द कर दिया गया है। साथ ही कोरोना के दौरान जिन कर्मचारियों को अस्थाई नियुक्ति दी गई थी उनमें से अब जिन कर्मचारियों को 28 फरबरी तक निरंतरता प्रदान की गई है। इनमे जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर दिलीप मुदगल के अलावा जिन लेब टेक्नीशियन को निरंतरता प्रदान की गई उनमें रोहित रजक खनियाधाना, पुष्पेंद्र पराशर पोहरी, अवधेश मल्होत्रा बैराड़, विश्वनाथ भदोरिया बदरवास, सुभाष श्रीवास्तव करैरा, पंकज धानुक जिला अस्पताल, महेश शाक्य सतनवाड़ा, अंकिता सिंघल जवाहर कोलोनो, मोहित परिहार कमलागंज करौंदी के नाम शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें