Responsive Ad Slot

Latest

latest

90 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा उसैदघाट पुल - केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
उन्नत कृषि का लाभ मुरैना जिले को भरपूर मिल सके इसके लिए किसान और प्रशासन दोनों आगे आयें  
उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सरकार का विशेष योगदान रहा 
मुरैना। चंबल नदी के उसेथघाट पर 700 मीटर लंबे, 12 मीटर चैड़े और 90 करोड़ रूपये की लागत से पुल निर्माण का 3 वर्षो में पूर्ण होगा। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चंबल किनारे उसेद घाट पर संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन का अवरोध अब समाप्त हो जाएगा, क्योंकि उसैदघाट पुल की मांग बहुत समय से चली आ रही थी। पुल के बनने से आपसी रिस्तेदारियां बनेंगी और व्यापार करना भी सुविधा जनक होगा। इस कार्य में कई कारणों से विलंब हुआ, लेकिन अब शुभ घड़ी आ गई है। क्योंकि काम सगुन से शुरू ना हो तो बाधाएं बहुत आती है। कार्यक्रम के अवसर पर अम्बाह विधायक श्री कमेलश जाटव, उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान वाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक पति श्री राजार्धमन सिंह, मुरैना भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री बंशीलाल, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, ब्रिज काॅर्पोरेशन के मोहर सिंह जौदान, एसडीओपी श्री चैहान, समाजेसवी श्री केदार सिंह यादव, श्री हमीर सिंह पटेल, श्री प्यारे सिंह तोमर, श्री दिनेश जैन, श्रीमती शर्मा कंचन चैहान सहित वाह विधानसभा क्षेत्र और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि उसैदघाट पुल की लंबाई 700 मीटर, चैड़ाई 12 मीटर और पुल की ऊंचाई 25 मीटर रहेगी। जबकि फाउडेंशन की गहराई 49 मीटर की रहेगी। नदी में जल स्तर बढ़ने से पुल की ऊंचाई अधिक रहे। इसके लिये आवश्यक बिन्दुओं पर ध्यान रखते हुये उच्च स्तरीय निर्माण किया जायेगा। यह पुल फरवरी 2026 तक गुजरात सोना बिल्डर्स द्वारा बनाकर तैयार किया जायेगा। 
कार्यक्रम में मंत्री श्री तोमर ने अपने बचपन की स्मृतियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं अपने परिजनों के साथ पिनाहट बाजार जाता था तब से ही पिनाहट के इस चंबल घाट पर पुल की जरूरत महसूस होती थी और अब जब मैं राजनीतिक स्थिति में आया कुछ प्रयास इस दिशा में किए विभिन्न विभागों से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि 2 प्रांतों के बीच एनओसी का मिलना बाधा उत्पन्न हो रही थी। श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजा श्री राजार्धमन सिंह के विशेष प्रयासों का भी जिक्र किया और कहा कि इस तरफ से हम प्रयास कर रहे थे तो उधर उत्तर प्रदेश से भदावर महाराज के प्रयास भी जी तोड़ थे । 
केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले वासियों को उन्नत कृषि से जुड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि परंपरागत कृषि की दृष्टि से यह जिला संभल और संपन्न है, लेकिन इसको और संपन्न बनाया जा सकता है। उन्नत कृषि और फूड प्रोसेसिंग का लाभ मुरैना जिले को भरपूर मिले, इसके लिए हमने जिला प्रशासन से बात की है और हमारे जिले के किसान और जिला प्रशासन मिलकर इसका भरपूर लाभ लें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129