रन्नौद। नगर में आज पथ संचलन निकला। नगर के विभिन्न इलाकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन निकाला गया जिसमें विशेष रूप से जिला प्रचारक अखिलेश, खण्ड संचालक राकेश, खण्ड कार्यवाहा अमित उपस्तिथ रहे। मुख्य वक्ता विकास रहे श विभाग कार्यवाहा। रन्नौद में भव्य स्वागत के साथ समस्त हिन्दू समाज के सहयोग से पथसंचलन निकाला गया।
इसी बीच एक नन्हे बच्चे ने सभी की निगाहें अपनी तरफ खींच लीं। दावा है कि आप भी उसे नजर लगाए बिना न रह सकेंगे। ये कैमरे की नजर हमारी टीम के साथी विक्रम की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें