नेताजी के रवैए से ग्रामीण व कार्यकर्ता हुए मायूस
फलोदी, (जोधपुर)। शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत किसानों के समर्थन एवं कृषि बिलों के विरोध जिला स्तरीय पदयात्रा एवं किसान सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने लोहावट पहुंचे। इस दौरान कई स्थानों पर वैभव गहलोत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। लेकिन हरलांया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों द्वारा वैभव गहलोत के स्वागत सत्कार के साफा, माला लिए खड़े सैकड़ों लोगों के चेहरे पर उस वक्त मायूसी छा गई जब घंटों नेताजी का इंतजार करने के बावजूद वैभव गहलोत स्वागत सत्कार कार्यक्रम में नहीं गए। वैभव गहलोत ने बिना अनुमति कार्यक्रम रखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंच पर जाने से मना कर दिया और वापस गाड़ी में बैठ कर आगे के लिए रवाना हो गए। हरलायां पहुंचे वैभव गहलोत ने पूछा कि कार्यक्रम किसने रखा है और कौन सा गांव है इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने वैभव गहलोत को बताया कि सर ये कार्यक्रम हमने नहीं रखा ये तो ग्रामीणों ने अपनी इच्छा से ही आपके स्वागत सत्कार के लिए कार्यक्रम रखा है।कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने वैभव गहलोत से निवेदन करते हुए कहा '' साहब आपके लिए छोटा सा प्रोग्राम रखा है...आप सिर्फ 2 मिनट आइए हम आपका स्वागत सत्कार करना चाहते हैं। लेकिन वैभव गहलोत 5 मिनट रोड पर खड़े रहे पर कार्यक्रम में नहीं गए और कार्यकर्ता व ग्रामीण उनको निवेदन करते रहे। बता दें कि ग्रामीणों द्वारा रखा गया स्वागत कार्यक्रम के बारे में वैभव गहलोत को पहले से जानकारी नहीं थी इसके चलते वो नाराज हो गए। इस पर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम रखने के कारण वैभव गहलोत अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की स्वागत सत्कार को नजरअंदाज कर आगे लोहावट के लिए निकल गए। वैभव गहलोत के नहीं रुकने के कारण सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीणों की वैभव गहलोत की शानदार स्वागत सत्कार करने का अत्साह, उम्मीद धरी रह गई। इस दौरान इंतजार कर रहे ग्रामीण नेताजी के न रुकने के कारण निराश होकर आगे लोहावट में कार्यक्रम में भी भाग लेने नहीं पहुंचे और कार्यक्रम स्थल से मायूस होकर घर चले गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें