शिवपुरी। जिला लोधी समाज द्वारा छात्रावास निर्माण का भूमि पूजन 24 फरवरी को किया गया। हरिओम नरवरिया (काका) ने बताया कि भूमि पूजन गायत्री परिवार के नाथूराम शास्त्री द्वार विधि विधान से कराया गया। भूमि पूजन में समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
खलक सिंह शिक्षक ,हरिओम नरवरिया(काका),विक्रमसिंह राजपूत, कैलास महते, रविशंकर लोधी, महेंद्र सिंह लोधी ,रामवीर सिह लोधी, धर्मेंद्र सिह लोधी,अमरसिंह लोधी, नरेंद्र सिंह लोधी,सूरतसिंह लोधी, इमरत, अशोक,भानु, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे उपस्थित समाज भाई अमरसिंह लोधी व नरेंद्र लोधी फर्नीचर वाले कि ओर से घोषणा की 2/80, 2/80 यानि कुल 4/80 का भुगतान हम दोनों द्वारा किया जाएगा।उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की ओर आग्रह किया कि सभी समाज बंधु इसी तरह छात्रावास निर्माण में सहयोग करे ।
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध राजपूत जिला सगठन शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें