Responsive Ad Slot

Latest

latest

बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली पांच बालिका हुईं सम्मानित

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली पांच बालिकाओं को विश्व गैर सरकारी संगठन दिवस पर किया सम्मानित
शक्तिशाली महिला संगठन ने विश्व गैर सरकारी संगठन दिवस के बारे में मदकपुरा में किशोरियों को किया जागरुक
शिवपुरी। विश्व स्तर पर 27 फरवरी को विश्व गैर सरकारी संगठन दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य गैर सरकारी संगठन क्षेत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दिवस हर साल दुनिया भर के उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने समर्पित होकर अच्छे कार्यों में योगदान दिया। साथ ही यह दिन दुनिया भर में मौजूद सभी क्षेत्रों के गैर सरकारी संगठनों की उपलब्धियों और सफलता की कहानियों को प्रोत्साहित करता है। यह दिन समाज में गैर.सरकारी संगठनों की भूमिका के महत्व को दर्शाता है। इसी तारतम्य में गैर सरकारी संगठन शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी ने आदिवासी बाहुल्य एवं पिछ़डे शहरी क्षेत्र मदकपुरा के स्कूल परिसर में न्यूट्रीशन चैम्पियन्स को बालिका शिक्षा के प्रति अलख जगाने एवं इस दिशा में सर्वक्षेष्ठ कार्य करने वाली 5 किशोरी बालिकाओं एवं सुपोषण सखी को उपहार देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देतु हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल शक्तिशाली महिला सगठन ने बताया कि विश्व गैर सरकारी संगठन दिवस 27 फरवरी को मनाया जाता है। यह  समाज सेवा क्षेत्र के महत्व और उन सभी लोगों के लिए है जो दुनिया भर में एक अच्छे कारण के लिए अपना समय समर्पित करते हैं। ऐसे ही कुछ समाज की समपिर्त किशोरी बालिकाए जो कि दूर दराज के गांव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रही है उनको सम्मानित करके मनाया आज इस दिवस के लोगो का फोटो को देखकर आप समझ सकते है कि  इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को समाज की भलाई के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करना और प्रोत्साहित करना है। गैर सरकारी संगठनों के लिए एक मंच प्रदान करना ताकि वह उन मुद्दों पर चर्चा कर सके जिसके कारण उनके काम में बाधा आती है साथ ही अपने ज्ञान और अनुभवों को साझा करना।
आज मदकुपरा में स्कूल परिसर के पास किशोरी बालिकाओं के साथ यह दिवस मनाकर संस्था ने भविष्य के लिए न्यूट्रीशन चैम्पियन तैयार किए जो कि स्वयं सेवक के रुप में खून की कमी से लड़ रही किशोरी एवं गर्भवती माताओं  को अनिमिया के बारे में जागरुक करने का प्रयास करेगी।  आज का यह विश्व गैर सरकारी संगठन दिवस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और दुनिया भर में इसकी सराहना की जाती है यह दिन बालिका शिक्षा के प्रति चिटोरीखुर्द , मदकपुरा, बांसखेड़ी मनियर के  स्वयंसेवकों को याद करने और उन्हें सम्मानित करने के अवसर प्रदान करता है। आज संस्था द्वारा बालिका शिक्षा के प्रति अपने स्तर से  स्वयंसेवक के रुप में कार्य करने वाली कुमारी सोनम शर्मा, कुमारी कविता पाल, रौनक लोधी, निशि प्रजापति , सुपोषण सखी श्रीमती नीलम प्रजापति, श्रीमती रचना लोधी को उपहार देकर शक्तिशाली महिला संगठन की टीम ने सम्मानित किया। इस अवसर पर शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम, आंगनवाड़ी सहायिका कुमारी राधा यादव, आशा कार्यकर्ता रेखा रजक, अनीता पाल, के साथ आधा सैकड़ा किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया एवं अन्त में अपने आसपास जो भी समाज के लिए हम कर सकते है उसका संकल्प कराया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129