- अनेक महत्वपूर्ण विषयों से कराया अवगत
- गवलियर भोपाल इंटरसिटी को रात में चलाने की रखी मांग
- डीआरएम बोले एक एसी कोच जोड़ दिया, समय परिवर्तन पर करते विचार
शिवपुरी। शिवपुरी का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक ढंग से तैयार किया जा रहा है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से यह निर्माण तेजी से जारी है। इसी बीच बुधवार को डीआरएम उदय बोरवणकर शिवपुरी स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां जारी निर्माण कार्यो को देखा। उसी दौरान नगर की चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बैनरतले व्यापारियो का प्रतिनिधि मंडल उनसे खास मुलाकात करने पहुंचा। चेम्बर के सचिव विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में टीम उनसे मिली।
यह मांग उठाई डीआरएम के समक्ष पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम से चेंबर कुमार शिवपुरी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और चेंबर के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल ने उन्हें बताया कि-
- इंदौर अमृतसर, इंदौर चंडीगढ़, ग्वालियर कोटा ट्रेनों को चालू किया जाए।
- चालू ट्रेनों के स्टॉपेज को बहाल किया जाए। - - पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाए।
क्या हुआ फिर
डीआरएम ने सारी बातों को समझा और आश्वासन दिया की रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज स्टेट गवर्नमेंट और रेल विभाग मिलकर बनाते हैं हम पोहरी रोड का परीक्षण कर कार्यवाही करेंगे।
- ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी का समय बदलने पर उन्होंने सहमति प्रकट की और जल्दी समय परिवर्तन किया जावेगा। उन्होंने बताया वर्तमान में इस ट्रेन में 1 एसी कोच भी लगा दिया गया है।
- पैसेंजर ट्रेन के बारे में उन्होंने बताया की सरकार की नई नीति के अनुसार अब पैसेंजर ट्रेन बंद होंगी। इनकी जगह मेमू ट्रेन चलाई जाएगी जो कि रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार रूट का सिलेक्शन होगा। जिस पर चेम्बर की तरफ से गुना ग्वालियर के बीच में मेमो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया। चेम्बर के इस प्रतिनिधिमंडल में मुकेश जैन, तरुण अग्रवाल, सुरेश बंसल, नंदकिशोर राठी शामिल थे। स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा सहित टीम भी मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें