- तो आइए देखिये पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के ये एक्सकलुसिव वीडियो
सिवनी। तौबा ये मतवाली चाल खिल जाये फूलों की डाल.... शायद आपको टाइगर गैंग की चाल देखकर यह सुपरहिट गाना याद आ जाये। हम इसे खासतौर पर आपके लिये लेकर आये हैं। दरअसल कुछ दिन पहले पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में जब टाइगर दर्शन की मंशा लेकर सैलानी पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न
रहा। जब उन्हें टाइगर गैंग नजर आई तो वे वाओ वाओ कहते दिखे। इस टाइगर गैंग को बेहद करीब से खुली जीप से
देखने में भले ही कुछ सैलानियों को सर्दी में पसीने आये हों लेकिन यह बात तय है कि ये नजारा उनकी आँखों से इस जन्म तो ओझल होने से रहा। आप भी इस वीडियो को देखकर आनंद उठाइये। और हाँ, वीडियो में ये टाइगर गैंग नजर आ रहा है तो आराम से गुनगुनाइये, तौबा ये मतवाली चाल...
अच्छी और सच्ची खबरों के लिये देखते रहिये, मामा का धमाका डॉट कॉम।
रहा। जब उन्हें टाइगर गैंग नजर आई तो वे वाओ वाओ कहते दिखे। इस टाइगर गैंग को बेहद करीब से खुली जीप से
देखने में भले ही कुछ सैलानियों को सर्दी में पसीने आये हों लेकिन यह बात तय है कि ये नजारा उनकी आँखों से इस जन्म तो ओझल होने से रहा। आप भी इस वीडियो को देखकर आनंद उठाइये। और हाँ, वीडियो में ये टाइगर गैंग नजर आ रहा है तो आराम से गुनगुनाइये, तौबा ये मतवाली चाल...
अच्छी और सच्ची खबरों के लिये देखते रहिये, मामा का धमाका डॉट कॉम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें