शिवपुरी। जिले में जल संकट ने दस्तक दे दी है। लोग काम धंधे छोड़कर जल तलाशते दिखाई देने लगे हैं। नगर की टाट के पैबंद लाइन वाली मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना से ही लोग परेशान नहीं हैं बल्कि ग्रामीण इलाकों में पीएचई की कारगुजारी से लोगो को पानी नहीं मिल पा रहा। ताजा मामला ग्राम विलोकलां का है। यहां के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आधे इलाके में पानी की सप्लाई नही हो रही। जब नई लाइन बिछाने की बारी आई तो झगड़े की नोबत आ पहुंची। लोगो ने बताया कि पुरानी लाइन ठीक क्वालिटी की है नई लाइन घटिया है। उनके बीच विवाद के हालात निर्मित होने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें