Responsive Ad Slot

Latest

latest

'प्रदेश की प्रगति सोच और विचारधारा के साथ' 'हम दोनों': बोले सिंधिया

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश में शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में जो जनहितैषी और जननायक सरकार है उनके निर्देशन में पिछले 11 महीने में कोरोना से निपटने की एक वयुह रचना को उन्होंने बेहतर ढंग से किर्यान्वयन किया। उसी के साथ छेत्र के विकास और प्रगति की सोच और विचारधारा के साथ हम दोनों मिलकर आगे बढ़ रहे हैं और इसी को हम अंतिम लक्ष्य तक लेकर जाएंगे।
मेरी मंशा रहती है कि मेरे इलाके की प्रदेश की जनता के साथ मेरा एक जीवंत रिश्ता सदैव रहे। मेरे लिये ये मेरा एक परिवार है। इसकी सेवा करना मेरा सौभाग्य है और वही मंशा के साथ मैने पिछले 18 साल जनसेवा का दायित्व निभाया था, आज भी वही अनुभव करके सेवा कर रहा हूँ। सबकी सेवा करना जो कठनाई में हैं उनकी मदद करना ये हमारा दायित्व है। इसमें मीडिया का भी धन्यवाद करता हूं कि समय समय पर आपकी तरफ से अच्छे अच्छे सुझाव आये हैं जिन पर हमने कार्य किया है किर्यान्वयन किया है। यही एक संगम सदैव रहा है और भविष्य में भी रहेगा। यह बात उन्होंने तब कही जब उनसे पूछा गया कि आप अंतराल के बाद शिवपुरी आये तो कैसा लग रहा है। 
जब सिंधिया से पूछा कि अब आप बीजेपी में हैं तो क्या मुद्दे वही हैं क्योंकि वे वही हैं जो तब भी थे। तब सिंधिया ने कहा कि मुद्दा ये था कि जिस सरकार को हमने जनकल्याण के लिये स्थापित किया था वह सरकार भर्सटाचार में डूब गई और उसको जड़ से उखाड़कर हमने फेंका अब हमने एक लोकोन्मुखी सरकार स्थापित की है। शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में जो जनहितैषी और जननायक सरकार है उनके निर्देशन में पिछले 11 महीने में जो एक कोरोना से निपटने की एक वयुह रचना से उन्होंने किर्यान्वयन किया। उसी के साथ छेत्र के विकास और प्रगति की सोच और विचारधारा के साथ हम लोग दोनों मिलकर आगे बढ़ रहे हैं और इसी को हम अंतिम लक्ष्य तक लेकर जाएंगे। जब सिंधिया से पूछा कि योजनाएं पीछे रह गई है तो उन्होंने रोकते हुए बात को आगे बढाया की जब वे लोकसभा के सांसद थे या सांसद नहीं थे चाहे अब राज्यसभा में सांसद हूँ। मेरी जिमेदारी इस छेत्र के लिये पहले भी थी आज भी है और आगे भी रहेगी। अभी जितनी योजना हैं जैसे उदाहरण के तौर पर केंद्र सरकार के बजट पर मैने 75 करोड़ की योजना गवलियर, शिवपुरी, चंदेरी के पर्यटन और चंदेरी के बुनकरों के लिये मेने स्वीकृत करवाई। महाकाल के मंदिर के जिरोंधार के लिये 80 करोड़ स्वीकृत करवाई। गवलियर के साथ मुरैना की पानी जी योजना 250 करोड़ मैने स्वीकृत करवाई। गवलियर के लिये प्लेन कलेक्शन, नए टर्मिनल की बात करें तो ये जो विकास और प्रगति का सिलसिला निरंतर जारी रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा। सिंधिया शिवपुरी सर्किट हाउस पर जन संवाद के लिये पहुंचे थे। 
उमड़ा जन सैलाब
सिंधिया किस हद तक जनप्रिय नेता हैं यह नजारा कल रात से लेकर सुबह तक लगातार देखने को मिला। उनके आतिशी स्वागत का क्रम रात तक जारी रहा फिर सुबह जन सैलाब सड़को पर निकल पड़ा। जगह जगह तोरणद्वार बने हुए थे। वायपास पर सिद्धार्थ लढा, लवलेश जैन, सर्किट हाउस रोड पर मुन्नालाल कुशवाह, सोनू कुशवाह ने सिंधिया का जमकर स्वागत किया।
खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ 
बॉम्बे कोठी से फिजिकल कॉलेज पहुँचकर आज सुबह सिंधिया ने एथलीट प्रतियोगिता की शुरआत की। फिर सर्किट हाउस रवाना हुए तो रास्ते भर उनका पग पग पर स्वागत किया गया। 
मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारियों से की बैठक ली
बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया ने बैठक की। सर्किट हाउस पर पार्टि के जिलाध्यक्ष राजू बाथम साथ मे मौजूद रहे। संदेश दिया कि सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ मिलकर सभी पार्टी के लिये जनता के लिये काम करेंगे।
बारी बारी से मिले जन
लोग भी उनसे मुलाकात के लिये पहुंचे थे। बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने एक एक कर उन्हें आवेदन सौंपे। बड़ा टैंट लगाया गया था जिसमें लोग कुर्सियों पर बैठे रहे। 
पूर्व विधायक से लेकर कई कद्दावर पहुंचे
सर्किट हाउस पर सिंधिया से मिलने कई कद्दावर नेता पहुंचे। पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंसी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन, युवा मोर्चा अध्य्क्ष मुकेश चौहान, बिरथरे, ओमप्रकाश शर्मा मौजूद रहै जबकि इधर अमिताभ हरसि, पूर्व मंडी अध्यक्ष हरवीर रघुवंसी, विजय शर्मा, हरिशंकर शर्मा, राकेश गुप्ता, रवि वसिष्ठ, मुकेश जैन, संजय सांखला, गौरव शर्मा,  इरशाद पार्षद, आकाश शर्मा, छत्रपाल गुर्जर, महेश श्रीवास्तव सहित अन्य नेता मौजूद रहे। 
कपिल ने किया स्वागत
कपिल भार्गव की टीम ने सिंधिया का भव्य स्वागत किया। कपिल भार्गव कल्याण कुटीर शिवपुरी की टीम मौजूद रही। 
एनपी ने तोला लड्डुओं से 
पोहरी विधानसभा के ग्राम मुड़खेड़ा में  एनपी शर्मा पूर्व मंडी अध्यक्ष के निवास पर जन जन के लाडले श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री को फलों  और लड्डुओं से तौला गया। उन्हें साफा पहनाया। साथ मे राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, केशव सिंह तोमर, राजेंद्र पिपलोदा  धीरज व्यास, धर्मवीर भरद्वाज, जयप्रकाश चौधरी, वीरेंद्र शर्मा पूर्व सरपंच, डॉ नवीन शर्मा, अशोक कोठारी, बंटी शर्मा, भरत अग्रवाल, पीट्टू मोगीया, पहलाद प्रजापति, प्रेम गुर्जर, सुरेंद्र सिंह बघेल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129