शिवपुरी। आईजी अविनाश शर्मा ने यातायात सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर कहा था कि एक चौराहा आदर्श स्थापित हो तो बात अलग हो जाती है। एसपी राजेश चन्देल ने उनकी बात को गंभीरता से लिया और एक नहीं बल्कि तीन चौराहे ऐसे कर दिए जहाँ सुरक्षित महसूस किया जा सकता है। मसलन गुना नाके पर लायन्स क्लब की तरफ से सहायता केंद्र की स्थापना की तो गवलियर वायपास चौराहे पर रोटरी क्लब की तरफ से सहायता केंद्र स्थापित किया गया। आज नगर के संवेदनशील फतेहपुर चौराहे पर नया सुरक्षा बूथ उद्घाटित कर दिया गया। कलक्टर अक्षय कुमार ने फीता काटकर पुलिस सहायता केंद्र को जनता के लिये समर्पित कर दिया। अब नगर के तीन चौराहों पर सीसीटीवी के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। फतेहपुर तिराहा पर पुलिस सहायता केन्द्र का लोकार्पण किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य फतेहपुर तिराहा के आसपास के लोगों तक पुलिस सहायता त्वरित तरीके से पहुंचाना और मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस मौके पर कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह, टीआई बादाम सिंह, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर बीएस गुर्जर, तहसीलदार भूपेंद्र कुशवाह, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी यातायात सूबे. रणवीर यादव, सूबेदार भानूप्रताप सिकरवार एवं जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष महेश आदिवासी एवं अन्य पुलिसकर्मी मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें