फिजिकल थाना की विवेकानंदपुरम से चोरों ने टिल्लू पंप उड़ाया
- क्षेत्र में कई दिनों से सक्रिय है चोर गिरोह
शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत विवेकानंद पुरम में अज्ञात चोरों ने बीती रात टिल्लू चोरी कर लिया। इससे पूर्व चोर इसी कॉलोनी से मोबाइल चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं। पुलिस की रात्रि कालीन गस्त व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है क्योंकि इसी क्षेत्र से पिछले समय 10 दिन में ट्री गार्ड चोरी की तीन वारदातें भी गिरोह अंजाम दे चुका है। चोरों ने गवर्नमेंट कांट्रेक्टर अर्पित शर्मा के घर पर धावा बोलकर वहां रखा शार्प कंपनी का मोटर टिल्लू पंप चोरी कर लिया। इससे पूर्व चोरों ने रेलवे स्टेशन मास्टर उमेश मिश्रा के गांधीनगर कोलोनी क्षेत्र से मोटर पंप चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। विभिन्न वार्डों में यह गिरोह केवल चोरी की घटनाओं को भी कारित कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें