शिवपुरी में सिंधिया का जोरदार स्वागत, आज अभी जन संवाद
शिवपुरी। जन जन के लाडले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय बाद शिवपुरी आये हैं। रात्रि विश्राम के बाद आज अभी सुबह 10:30 बजे सर्किट हाउस पर जनता, बीजेपी कार्यकर्ताओं से जन संवाद करेंगे। उसके पहले लोग पलक पावड़े बिछाकर सिंधिया के स्वागत के लिए तैयार हैं। देर रात भी यही नजारे दिखाई दिये। रात होने के बावजूद लोग मोहना से सतनवाड़ा और नगर की सीमा में उनके स्वागत की तैयारी में जुटे नजर आए थे। बीजेपी नेताओं में शामिल पूर्व मंडी अध्यक्ष हरवीर रघुवंसी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा, रविन्द्र शिवहरे, राकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद आकाश शर्मा, कपिल भार्गव, इस्माइल खान आदि सतनवाड़ा उनके स्वागत के लिये पहुंचे थे। रात 11 बजे जब सिंधिया सुभाषपुरा की सीमा में दाखिल हुए तब पग पग पर उनके स्वागत के लिये लोग आतुर नजर आए। केशव सिंह तोमर, राजेन्द्र पिपलोदा, एनपी शर्मा से लेकर कई नेता उनके स्वागत में अग्रणी रहे।
मुडख़ेडा टोल प्लाजा सहित कई जगह जोरदार स्वागत के बाद सिंधिया शिवपुरी पहुंचे और पत्रकार फरमान अली के यहां विवाह समारोह में शामिल हुए।

ग्वालियर में सांसद सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना
ग्वालियर। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की जो स्थिति है वह ऐसी घटनाओं से जनता के समक्ष आ जाती है। कहते हो कुछ, करते हो कुछ। उन्होंने कहा कि जिंदगी में कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए और जो राजनैतिक दल सिद्धांतों और मूल्यों पर पूर्ण रूप से शून्य हो जाए तो यही स्थिति होती है। सांसद सिंधिया फूलबाग मैदान पर जैन समाज द्वारा आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए और मीडिया ने जब हिन्दू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चोरसिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मचे बवाल पर सवाल पूछा तो उन्होंने यह अटैक किया। सिंधिया ने मीडिया से पहले मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज और मुनिश्री विजयेश सागर से आशीर्वाद लिया। सिंधिया ने कार्यक्रम के मंच से आयोजकों को बधाई दी और उपस्थित लोगों से जाने अनजाने में हुई गलतियों पर क्षमा भी मांगी। मीडिया से बात करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंने संतों का आशीर्वाद लिया है। ये सौभाग्य की बात है कि संतों का आशीर्वाद ग्वालियर को मिल रहा है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि प्रदेश में सुख समृद्धि और खुशहाली आये, कोरोना का खात्मा हो। बाद में जब मीडिया ने मंच से क्षमा मांगने पर सिंधिया से सवाल किया तो सिंधिया ने कहा कि ये जैन समाज की महानता है जो क्षमावाणी का पर्व मनाते हैं और उसमें हर व्यक्ति को जाने अनजाने में हुई गलतियों की माफी मांगी चाहिए। इस भावना को मैं हर साल अपने आप ही अपनाता हूँ और जाने अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो मैं उसके लिए माफी मांगता हूँ। बता दें कि सिंधिया तीन दिन के तूफानी दौरे पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें