- कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कनक ज्वेलर्स के संचालक ब्रजेश मित्तल रहे मौजूद
बदरवास। अक्सर निशाने पर रहने वाली वर्दी अच्छा काम करने पर कभी कभी सम्मानित भी होती है। बदरवास में बीते दिनों कनक ज्वेलर्स पर चोरी हुई थी। एसपी राजेश चन्देल की टीम ने उसे गंभीरता से लिया। नतीजे में बदरवास, रन्नौद, इंदार की टीमो ने गुना के एक ऐसे पारदी को पकड़ा जो देश के दिल्ली, हरियाणा से लेकर 35 हजार का इनामी होकर भी पकड़ा नहीं गया था। जिसने शिवपुरी पुलिस को ललकारा भी की दम है तो पकड़कर बताओ। एसपी चन्देल की अगुआई में टीम ने बदमाश दबोच लिए। बदरवास के व्यवसायी इस जानकारी से खुश हुए। नतीजे में आज कनक ज्वेलर्स के संचालक ब्रजेश मित्तल ने कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंसी सहित जिले के आला अधिकारी कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल के साथ बदरवास टीआई उमेश उपाध्याय, कोलारस टीआई संजय मिश्रा, रन्नौद प्रभारी अनिल रघुवंशी एवम पुलिस टीम का शॉल, श्रीफल से सम्मान किया।
कार्यक्रम में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, जैकिट व्यवसायी रमेश अग्रवाल, बल्ली ठकेदार सहित अन्य व्यापारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। बता दें कि इस तरह के आयोजन होंसला बढाने काम करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें