शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई शिवपुरी के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज मे माँ सरस्वती की पूजा कर, व साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसरों को तिलक लगाकर व प्रसाद देकर बसंत पंचमी मनाई गयी
जिसकी जानकारी देते हुए परिसर अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर मां सरस्वती जी की पूजा कर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है! इसलिए आज शासकीय पीजी कॉलेज में बसंत पंचमी का त्यौहार सरस्वती मां की प्रतिमा की सजा कर माल्यार्पण कर मनाते हैं आगे नगर अध्यक्ष दीप ओझा ने बताया कि आज ही के दिन मां सरस्वती का जन्म माना जाता है क्योंकि जब बात सृष्टि के निर्माण की थी तब तीनों देवताओं ने मिलकर मां दुर्गा से आह्वान किया कि हेमा हमने संसार की रचना तो कर दी है परंतु हम स्वर की रचना नहीं कर पाए हैं इसलिए आप हमारी सहायता करें तुम आदि शक्ति ने अपने अभी से एक ज्योति प्रकट की जिसने माफी का रूप लिया और इसी दिन को हम मां सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं
इस अवसर पर मध्य भारत प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर,जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा जिला संयोजक मयंक राठौर,नगर मंत्री विवेक धाकड़, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपा जाटव, आदित्य पाठक, प्रद्युम्न गोस्वामी, जिला सहसोशल मीडिया प्रमुख देवेश धानुक, राहुल पड़रिया, रत्नेश तिवारी, अविनाश समाधिया, अभिषेक चौहान, आदित्य राठौर, सचिन सारस्वत, अभिनाश समाधिया,ऋषि राठौर,सुमित राठौर,नित्यम,अभय,यशवेंद्र,संजू,कमलकिशोर,आशीष,राधिका खंडेलवाल, रितिका परमार, आस्था झा,श्रेया मुद्गल, तनु जैन, तरुण वर्मा, सौम्य शर्मा, अवय शर्मा,ऋचा जैन,करिश्मा कुशवाह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें