शिवपुरी। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने डीआरएम उदय वोरवनकर के साथ ग्वालियर-गुना रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया। मोहना से शिवपुरी के मध्य महाप्रबंधक नें स्पीड रन ट्रायल कर रेलवे ट्रेक की कार्य क्षमता को परखा।
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों एवं मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल के साथ 26 फरवरी को भोपाल मण्डल के ग्वालियर-गुना रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान शिवपुरी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन एवं नव विकसित सरकुलेटिंग एरिया, नवीनीकृत यात्री प्रतीक्षालयों, वीआईपी लाउंज एवं उपलब्ध अन्य यात्री सुविधाओं तथा मालगोदाम का गहन निरीक्षण किया तथा स्टेशन को साफ सुथरा, सुन्दर एवं सुधार की दिशा में किये गए कार्यों का जायजा लिया।इस अवसर पर महाप्रबंधक नें नव निर्मित टीएसएस, जीआरपी पोस्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, आरपीएफ थाना में वीएसएस (सीसीटीवी) कैमरा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल) डिपो, टीआरडी डिपो, रेलपथ निरीक्षक डिपो में मॉडल रूम, टॉवर वैगन शेड का उद्घाटन किया।
शिवपुरी रेलवे कालोनी के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नये आवासों का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवारों से मिलकर कालोनी में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं कार्य सम्बन्धी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के उचित निर्देश दिये। इस अवसर पर महाप्रबंधक नें चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया। शिवपुरी - गुना के मध्य निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक नें लेवल क्रॉसिंग-59 तथा लेवल क्रासिंग-28 का निरीक्षण कर उनके बेहतर रख रखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भोपाल मण्डल द्वारा किये गए उत्कृष्ट एवं बेहतर कार्यों से संतुष्ट होकर महाप्रबंधक नें विभिन्न स्टेशनों व स्थानों पर व्यक्तिगत एवं सामूहिक पुरस्कारों की घोषणा भी की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष अधिकारी, मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल उदय बोरवणकर एवं मण्डल के शाखा अधिकारी सहित शिवपुरी स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा व अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी गए
निरीक्षण के दौरान सिंह ने इस रेल खण्ड पर स्थित समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरणों, सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता को परखा एवं उनके बेहतर रख रखाव के सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा की। इसके साथ ही महाप्रबंधक नें इस रेल खण्ड पर स्थित पनिहार एवं शिवपुरी स्टेशन पर यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं, जिसमें प्लेटफॉर्मों, यात्री प्रतीक्षालयों, आरक्षण व बुकिंग कार्यालयों, सरकुलेटिंग एरिया आदि का सघन निरीक्षण कर साफ सफाई एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
पनिहार स्टेशन सबसे पहले गए
पनिहार पर निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक नें स्टेशन की साफ सफाई, यात्री सुविधाओं, नव विकसित माल गोदाम के रख रखाव एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। पनिहार स्थित रेलवे कॉलोनी में आवासों एवं वहां पर विकसित उद्यान को देखा तथा कर्मचारियों एवं उनके परिवार से मिलकर कालोनी में उपलब्ध सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी ली। गैंग यूनिट नम्बर 30 एवं 31 द्वारा प्रदर्शित औजारों एवं संरक्षा संयंत्रों का निरीक्षण किया तथा उनके व्यक्तिगत एवं कार्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। भोपाल मण्डल द्वारा पनिहार में किये गए तकनीकी नवाचारों (टेक्निकल इनोवेशन्स) के प्रदर्शन को देखा। ततपश्चात महाप्रबंधक ने घाटीगांव-मोहना के मध्य कि.मी.1273/1 पर स्थित माइनर ब्रिज, 1273/A, पर स्थित अंडर पास (LHS) एवं 1260/1 पर स्थित मेजर ब्रिज का सघन निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता को परखा तथा बेहतर रख रखाव के लिए अधिकारियों से जानकारी ली। मण्डल रेल प्रशासन द्वारा शिवपुरी स्टेशन की खूबसूरती के लिए स्टेशन भवन के अग्र भाग को नए रूप में सुसज्जित किया गया है, साथ ही यहां पर यात्री सुविधाओं में काफी सुधार कार्य किया गया है।
भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन रात्रि कालीन की जाये
आज शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जीएम श्री शैलेश कुमार सिंह जी आए और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की। रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन रात्रि कालीन की मांग रखी। पोहरी रोड पर रेलवे फाटक पर जल्दी ही ओवर ब्रिज बनाए जावे। गुना ग्वालियर लाइन पर विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की गति बढ़ाई जावे। ग्वालियर शिवपुरी के बीच मेमो ट्रेन चलाई जाये। कोरोना कॉल की वजह से बंद स्टॉपेज ओ को चालू किया जावे। इस प्रतिनिधिमंडल में सचिव विष्णु अग्रवाल मुकेश जैन तेजमल सांखला नंदकिशोर राठी अजय बिंदल राहुल गंगवाल हेमंत सुरेश बंसल प्रेम सिंह भुल्लर वीरेंद्र कुमार जैन शामिल रहे।
सांसद प्रतिनिधि हेमन्त भी मिले
सांसद केपी यादव के प्रतिनिधि हेमन्त झा ने भी जीएम से मिलकर गवलियर भोपाल इंटरसिटी का समय रात को करने की मांग रखी। मंत्री सिंधिया के प्रतिनिधि भी इन दोनों मंडल में शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें