15 कंपनियों ने 910 शिक्षित युवाओं के किये पंजीयन किये
मुरैना। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन को विभिन्न कंपनियों से संपर्क स्थापित कर रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश हैं। निर्देशों के तहत पीजी कॉलेज मुरैना में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसमें करीबन 15 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर 910 शिक्षित युवाओं के पंजीयन किये हैं। शिक्षित युवाओं के लिये रोजगार मेला एक अच्छा अवसर है इसमें जो लोगों ने आज पंजीयन कराया है उन्हें ये कंपनियां नियुक्ति आदेश भी जारी कर रही हैं। युवा नौकरी पायें यह शिक्षित युवाओं के लिये एक अच्छा अवसर है। यह बात कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने शुक्रवार को जौरा रोड पीजी कॉलेज मुरैना में जिला स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित करते हुये युवाओं से कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, प्रबंधक उद्योग, कॉलेज के प्राचार्य सीएल गुप्ता, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में शिक्षित युवक युवतियां मौजूद थे। मेले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मुरैना, ईगल सिक्योरिटी शिवपुरी, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ग्वालियर, यशस्वी ग्रुप ग्वालियर, आईसेक्ट जौरा रोड़ मुरैना, सीपेट ग्वालियर, सुपर सिक्योरिटी एण्ड लेबर सप्लायर ग्वालियर, शिवशक्ति बायोटेक अहमदाबाद, ब्रिटानिया कच्छ गुजरात, हेल्थ केयर फॉर यू पंजाब, राउड दी क्लाक सिक्योरिटी सॉल्यूशन ग्वालियर, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर धार, बामौर औद्यौगिक क्षेत्र मुरैना, बिक्टर कंपनी रोजगार मेले में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें