घर पर जान से मारने की धमकी सहित अभद्रता के आरोप
- पूर्व डीएसपी भानु प्रताप तोमर के पुत्र डब्बू उर्फ राघवेंद्र सहित आशु तोमर पर हुआ केस दर्ज
शिवपुरी। नगर के गुना वायपास के समीप वैशाली गार्डन की जिस जमीन को लेकर बीते रोज पूर्व डीएसपी भानु प्रताप सिंह तोमर ने डॉक्टर सुनील तोमर, स्टार गोल्ड के मोनू, इदरीश सहित गनर व एक अन्य पर केस दर्ज कराया था। अब उसी मामले में नया मोड़ आ गया है। वह केस कोतवाली में दर्ज हुआ जबकि एक अन्य केस डॉक्टर सुनील तोमर की तरफ से फिजिकल थाने में दर्ज कर लिया गया है। जिसमें पूर्व डीएसपी तोमर के पुत्र राघवेंद्र उर्फ डब्बू एवम आशु तोमर पर विभिन्न धाराओं में घर जाकर अश्लील गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने की बात डॉक्टर ने कही है। डर के कारण डॉक्टर 8 फरवरी की घटना के बाद डरकर नगर के बाहर चले गए। उनके अनुसार साहस बटोरकर आये तब केस दर्ज कराया।
यह बताया घटनाक्रम
डॉक्टर तोमर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गुना नाके वैशाली गार्डन के पास रविन्द्र जैन से एक भूमि शशि तोमर, मिथलेश सिकरवार, निर्मला अग्रवाल ने मिलकर जो भूमि ली। उसी के पास पूर्व एसडीओपी की भूमि है। जिसे लेने के बाद से उन पर दवाब बनाया जा रहा है। वह जमीन क्यों ली यही धमकाने डब्बू ऒर आशु उनके घर आये। गालियां दी। जमीन छोड़ने कहा। बात न मानी तो जान से मारने की धमकी दी। इसी मौके पर सुनील उर्फ मोनू अग्रवाल, इदरीश खान, मयंक अग्रवाल मौजूद थे जिन्होंने डॉक्टर को बचाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें