बदरवास। इंसान ठान ले फिर क्या नहीं कर सकता। वो भी युवा तो कुछ भी कर सकते हैं। बशर्ते उन्हें सही समय पर एक दिशा मिल जाये। बदरवास इलाके में रविवार को कुछ इसी तरह की नजीर देखने को मिली। आयोजन खेल का था। सब खेल के मूड़ में थे इसी बीच जब उन्हें बदरवास नगर परिषद के सीएमओ सौरभ गौड़ ने स्वक्षता की शपथ दिलाई तो उन्होंने ततपरता से न सिर्फ शपथ ली बल्कि कहा कि वे नगर को साफ स्वक्ष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
दरअसल नगर परिषद बदरवास द्वारा आज 14 फरवरी रविवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत कार्यक्रम 'स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा' का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में स्थानीय बीआरसी ग्राउंड में आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के बीच जाकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ गौड़ द्वारा खिलाड़ियों तथा उपस्थित दर्शकों के बीच स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभी लोगों को अवगत कराया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मार्च माह में चालू होने वाला है। सभी लोग अपने घरों का गीला सूखा कचरा अलग अलग कर निर्धारित कचरा वाहनों में ही डालें।
सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। मैदान में उपस्थित सभी दर्शको द्वारा ताली बजाकर भरपूर समर्थन दिया गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। मैदान में उपस्थित सभी दर्शको द्वारा ताली बजाकर भरपूर समर्थन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें