कैंप का दूसरा दिन
शिवपुरी। 35 बटालियन एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे एटीसी कैंप के दूसरे दिन बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह द्वारा एनसीसी कैडेटों को भारतीय सशस्त्र सेना में जाने के प्रमुख टिप्स दिए गए कर्नल सिंह के अनुसार एनसीसी की सी परीक्षा पास करने के बाद कैडेटों को सेना की कई भर्ती परीक्षाओं में लिखित परीक्षा से मुक्ति मिल जाती है तथा वे सीधे ही भारतीय सेना में अफसर के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं इस अवसर पर बटालियन के सिविल स्टाफ आशीष अली तथा महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना और सीएचएम अरविंद उपस्थित रहे। कैंप के दौरान दोपहर के सत्र में कैडेटों को ड्रिल तथा हथियार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा उन्हें इससे संबंधित प्रश्नों के बारे में विस्तार से बताया गया। शाम के सत्र में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा प्राथमिक चिकित्सा तथा सामाजिक कमजोरियों के बारे में कैडेटों को विस्तार से जानकारी दी गई तथा आकस्मिक दुर्घटना के समय किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाती है इस बारे में कैडेटों को विस्तार से बताया गया कैंप के दूसरे दिन का समापन एनसीसी गान के साथ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें