उत्तराखंड। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अंतर्गत रहने वाले 4 लापता बेल्डरों में से 2 बेल्डरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद उत्तराखंड में हुई भीषण तबाही के दौरान ऋषिकेश पॉवर प्लांट पर काम कर रहे 150 लापता मजदूरों में यह दोनों भी शामिल थे। जिनके परिजन और जिला प्रशासन शिवपुरी की टीम तलाश में चमोली में है। रविवार को नरवर के राजू लोधी जबकि
सोमवार को धमकन ग्राम के गजेंद्र सिंह का शव राहत बचाव दल जो मलवे से मिला है। अभी 2 की ओर तलाश जारी है। यह सब ओम मेटल कम्पनी के साथ चमोली गए थे जहाँ पॉवर प्लांट पर काम कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें