शिवपुरी। नगर की पॉश गांधी नगर से बीती रात 8 बजे दो युवा चोर बाइक से आये। रेकी करने के बाद टिल्लू चुराकर चलते बने। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
बता दें कि पंडित जी फूड्स के ठीक पास में स्टेशन मास्टर उमेश मिश्रा का मकान है। यहां 2 युवा बाइक पर सवार होकर पहुंचे। पढ़े लिखे दिख रहे यह युवक चोर थे और बाइक से आने के बाद कुछ देर बाहर सड़क पर खड़े रहे। फिर एक चोर अंदर गया। टिल्लू को जी भरकर देखने के बाद फिर बाहर गया। दोनों कटर लेकर आये फिर टिल्लू के पाइप को काटने के बाद उसे उठाया और चलते बने। बाइक पर टिल्लू लेकर यह चोर रफूचक्कर हो गए। बाद में चेक किया तो टिल्लू नदारद था।
सीसीटीवी चेक किया तो पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया। मामले की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को कर दी गई। कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने कहा कि नगर के हर इलाके में हमारे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जो दोनों चोर मिश्रा के यहां से टिल्लू ले जाते उनके कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। उनकी तलाश हम पुलिस के कैमरे में भी कर रहे हैं। जल्द चोर बाइक सहित पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा हो युवक खुद टिल्लू वापिस रख जाए नहीं तो पुलिस कारवाई तय है।
बता दें कि पंडित जी फूड्स के ठीक पास में स्टेशन मास्टर उमेश मिश्रा का मकान है। यहां 2 युवा बाइक पर सवार होकर पहुंचे। पढ़े लिखे दिख रहे यह युवक चोर थे और बाइक से आने के बाद कुछ देर बाहर सड़क पर खड़े रहे। फिर एक चोर अंदर गया। टिल्लू को जी भरकर देखने के बाद फिर बाहर गया। दोनों कटर लेकर आये फिर टिल्लू के पाइप को काटने के बाद उसे उठाया और चलते बने। बाइक पर टिल्लू लेकर यह चोर रफूचक्कर हो गए। बाद में चेक किया तो टिल्लू नदारद था।
सीसीटीवी चेक किया तो पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया। मामले की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को कर दी गई। कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने कहा कि नगर के हर इलाके में हमारे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जो दोनों चोर मिश्रा के यहां से टिल्लू ले जाते उनके कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। उनकी तलाश हम पुलिस के कैमरे में भी कर रहे हैं। जल्द चोर बाइक सहित पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा हो युवक खुद टिल्लू वापिस रख जाए नहीं तो पुलिस कारवाई तय है।
द्वारकापुरी से भी बाइक पर ले उड़े थे टिल्लू
कुछ महीने पहले नगर की एक और नव विकसित कोलोनी द्वारका पूरी से बाइक चोर टिल्लू दिनदहाड़े चुराकर ले गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें