शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल शिवपुरी एवं स्पोर्टिज्जा लिमिटेड द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत दो दिवसीय ‘‘क्लीनअप ड्राईव डेस’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गत दिवस वाॅल आटर्स पेटिंग एवं पिकेटिंग स्केटिंग कार्यक्रम फिजिकल रोड शिवपुरी पर स्थित फिजिकल कॉलेज पर आयोजित किया गया। इस दौरान जहां एक ओर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों द्वारा शासकीय फिजिकल कॉलेज की दीवारों पर प्रशिक्षकों के समक्ष वाॅल आटर्स पेटिंग के माध्यम से ग्रीन शिवपुरी क्लीन शिवपुरी का संदेश देते हुए अद्भुत चित्रकारी प्रस्तुत की। वहीं दूसरी ओर पिकेटिंग स्केटिंग के माध्यम से कचरे का विनिष्टीकरण किस प्रकार किया जाना चाहिए, इसकी जानकारी भी दी गई। इस मौके पर ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीलम अरोरा, संचालक सुबोध अरोरा एवं स्पोर्टिज्जा लिमिटेड कंपनी के जिला प्रभारी एवं योगा मैन ऑफ मध्य प्रदेश राहिल खान, सेनेट्री इन्पेक्टर योगेश शर्मा, टीम लीडर एवं आर्ट डारेक्टर सलमान, अमान, डेविड के नेतृत्व में आर्टिफाई टीम के सदस्य जतिन गोयल, पूजा जादौन, अदिति, गोतमी भार्गव, पलाश धन्ना, जीशान खान, अनस उल्ला खान, निदा कुरेशी, फरीन अब्बास, निशा अग्रवाल, आकांक्षा राठौर, हृदय साईं, यथार्थ सोनी, यथार्थ गर्ग, रोशनी लोधी, प्राची बरेलिया, प्रिया वशिष्ठ, यशस्वी जैन, निशा रावत, साइफा लायक, तेजस्विनी ओझा, देवांशी गर्ग, सिद्धेश्वरी भान, धानवी गुर्जर, हर्षिता गुर्जर, आकांक्षा शर्मा, बिट्टू राजपूत,अरविंद जैन, आदि जैन, यश गोयल, प्रथम जैन, उन्नति गोयल, सृष्टि गोयल, अक्षिता भार्गव, अनय गोयल, नैतिक तिवारी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इन छात्र-छात्राओं द्वारा शासकीय फिजिकल महाविद्यालय की दीवारों पर उकेरी गई चित्रकारी को खूब सराहा जा रहा है। एवं स्केटिंग स्केटिंग कार्यक्रम में उन्नति गोयल, अक्षिता भार्गव, नवांश शर्मा, भविष्य वशिष्ठ, प्रणव भार्गव, नैतिक तिवारी, यथार्थ गर्ग, आर्यन श्रीवास्तव, दक्ष जैन, प्रशांत सिंह चौहान, श्रीधर बिंदल,अनय गोयल, सृष्टि गोयल, आदि छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें