शिवपुरी। शिवपुरी-पोहरी रोड स्थित रेलवे गेट दूसरे दिन भी नहीं खुलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सेंट चार्ल्स स्कूल के परीक्षा, टेस्ट देने जा रहे सैकड़ों बच्चो को गेट पर घण्टों खड़े रहना पड़ा। जाम के हालात के बीच सैकड़ो लोग गेट खुलने का इंतजार करते देखे गए।
रेलवे गेट चौड़ीकरण के लिए 19 को सुबह से शाम तक गेट बंद करने का तो एलान रेलवे ने किया था लेकिन अधूरे काम के लिये बिना किसी जानकारी के गेट को बन्द रखने से लोग, वाहन, स्कूली बच्चों पर मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा। जब घण्टों बच्चे रेलवे गेट पर परेशान हो लिए। तब जाकर लापरवाह सेंट चार्ल्स प्रबंधन की नींद खुली ओर तब उन्होंने 10.10 पर छुट्टी का एलान किया। बता दें कि कक्षा 10 की परीक्षा के साथ अन्य टेस्ट भी जारी हूं। स्कूल बस बन्द हैं लोग अपने साधनो से बच्चो को स्कूल भेजते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें