शिवपुरी। जिले भर में गरीबों को उचित मूल्य की दुकानों से मिलने वाला राशन खटाई में पड़ गया शनिवार को दुकानों के सेल्समैन हड़ताल पर चले गए।उनका कहना है कि लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय भी अपने अपना पूरा काम पूरी ईमानदारी से किया। अब हमारा वेतन निर्धारित किया जाए पीएमकेबाय में कमीशन दिया जाए और जो गलत आवंटन चढ़ा दिया है उसको सही किया जाए।
इसी बात को लेकर जिले भर के सेल्समैनो ने आज राजेश बाथम (राजू ) महेंद्र सिंह कुशवाह बृज नामदेव राकेश शर्मा विनोद तिवारी के नेतृत्व मैं आज श्रीमान जिलाधीश महोदय श्रीमान डीआर साहब और जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर काम ठप कर दिया कल से जिलाधीश कार्यालय के सामने सुबह 12 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा सेल्समैनो का कहना है कि पहले हमारा वेतन निर्धारित किया जाए पीएमकेबाय में हमारा कमीशन दिया जाए और जो गलत आवंटन चला दिया गया है उसको सही किया जाए। जिले की बात करें तो जिले में 698 उचित मूल्य की दुकान है पंजीकृत है जिनसे ग्राहक राशन लेती है जिले में 243000 उपभोक्ता पंजीकृत हैं जिनको राशन की दुकान से राशन मिलता है अब इन उपभोक्ताओं के सामने राशन का संकट खड़ा हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें