शिवपुरी। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा महिला इकाई जिला शिवपुरी अध्यक्ष शशि-अनिल यादव द्वारा अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिले में प्रचार प्रसार की दृष्टि से बसंती-हरीश यादव को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया है।
मंच पर मौजूद राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला महासभा एवं महिला इकाई के सभी पदाधिकारियों ने बसंती हरीश-यादव को हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं शाल, राधिका पट्टी, डायरी एवं माला से उनका सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें