बदरवास। (धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट) बदरवास के एसआर क्लासेस के छात्रों ने संयुक्त रूप से पुलवामा के 42 शहीदों के नाम 60 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया और नाम दिया गया एक दौड शहीदों के नाम।
जिसमें युवा छात्रों ने भाग लिया। 14 फरवरी की सुबह 3 बजे सभी एसआर क्लासेस के छात्र बदरवास के ग्राम एनबारा पर एकत्रित हुए और दौड प्रारंभ की बदरवास शहर के अलग-अलग वार्ड एवं कॉलोनियों से निकलकर सभी छात्रों का लोगों ने उत्साह बढ़ाया एसआर क्लासेस के संचालक संजीव राठौड़ का कहना है कि हमारे छात्रों ने 60 किलोमीटर का सफर 5 घंटे में तय किया और छात्रों ने अपनी दौड़ गुना के टेकरी मंदिर पर समाप्त की और उनके बदरवास लौटने पर बदरवास के मित्र मंडल ग्रुप द्वारा हमारे छात्रों का सम्मान किया गया यह हमारे देश की एकता अखंडता को जोडने का काम है। इस मौके पर एसआर क्लासेस के संचालक संजीव राठौर छात्र राजकुमार केवट गोविंदा धाकड़ विकास बैरागी धर्मेंद्र विवेक झा देवराज सोलंकी भारत सिंह धाकड़ राहुल परिहार संजीव सोलंकी सुरेंद्र धाकड़ राहुल जाटव आलोक पंडित विवेक सोलंकी के द्वारा शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें