शिवपुरी। फेसबुक हैकरों ने हल्ला बोल रखा है। किसी न किसी तरह ठगने की कोशिश जारी है। आज नगर के ख्यातिनाम होम्योपैथी डॉक्टर संजय शर्मा की फेसबुक आईडी किसी हैकर ने हैक कर ली। हैक करने के बाद औकात पर आते हुए उनके मित्रों को संदेश भेजने लगा। रुपयों की मांग करने लगा। तभी एक संदेश हमारे मीडिया के साथी पत्रकार जैकी खान पर डॉक्टर की आईडी से हाय मेसेज आया। जैकी ने उन्हें क्रिकेट की याद दिलाने संदेश लिखा और सेंड करते तभी हैकर ने रुपयों की मांग का संदेश भेज दिया। यह देख समझते देर न लगी कि आईडी हैक कर ली गई है। जैकी ने हैकर को रुपये नकद लेने बुलाया तो फिर संदेश का कोई जबाव नहीं आया।
डॉक्टर ने कहा अलर्ट रहिये
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। हैकर को कोई रुपये न दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें