Responsive Ad Slot

Latest

latest

आयुक्त परिवहन मुकेश जैन ने की यात्री बसों की चैकिंग

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) परिवहन विभाग के अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर आयुक्त परिवहन ग्वालियर मुकेश जैन द्वारा मुरैना में पहुंचकर स्वयं यात्री बसों की चैकिंग की। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त चंबल संभा- मुरैना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबल संभा- मुरैना  अर्चना परिहार के साथ एसएस सिकरवार, प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट मुरैना, परिवहन चैक सुरक्षा स्वाक्ड द्वारा अ् फरवरी को यात्री बसों को विभिन्न स्थानों पर चैक किया। बिना बैध दस्तावेज एवं बिना परमिट एवं क्षमता से अधिक सवारियों को ले जाते हुये यात्री बसों को बानमौर थाना मुरैना एवं पुरानी छावनी ग्वालियर में जब्त कर सुरक्षार्थ रखा गया। आयुक्त परिवहन के आदेश के पालन में बानमौर में एफआईआर दर्ज कराई। चैकिं- के दौरान यात्री वाहनों से एक लाख रूपये मोटरयान कर वसूल किया गया। यात्री वाहनों से अपराध में एक लाख से अधिक समन शुल्क वसूल किया गया। जब्त यात्री वाहनों से राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। चैकिंग वाहन में  ओवरलोडिंग, बस ओवरलोडिंग, वाहन बिना फिटनेस,  वाहन बिना पीयूसी वाहन, बिना लायसेंस के वाहन, बिना परिचालक, एक बिना बीमा चालान व अन्य मोटरयान धाराओं में चालानी की कार्रवाही की।  

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129