19 से 27 तक जारी रहेगा कलश यात्रा निकली
बामौर कलां। (संतोष खबरदार की रिपोर्ट)
इस स्थान पर लगे बीजक लेख के अनुसार संवत 1396 का लेख की स्थापना है।इस लोहागढ़ सरकार पर 18 महापुराण के संस्थापक महन्त श्री
रामदास त्यागीजी महाराज के क्रपा पात्र महंत श्री सीताराम त्यागीजी (कुंडल जी ) महाराज का संकल्प है कि प्रतिवर्ष लोहागढ़ सरकार पर 1008 श्री एकादश कुण्डीय बिष्णु महायज्ञ निम्न तिथियों में सुनिश्चित किया है। इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथाब्यास सुन्दरी खुशबू सरकार( टोड़ी घाम, चंदननगर,बार) एवं रामलीला मंडल चित्रकूट द्धारा आयोजित घार्मिक आयोजन का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम
19.2.021को प्रायशिचत स्नान व कलश यात्रा।
20.2.021को पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश,देव स्थापना।
21.2.021को अग्नि मंथन,यज्ञ प्रारंभ।
27.2.021को पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें