शिवपुरी। वैसे तो नगर के अनेक युवा समय समय पर शहर का नाम ऊंचा करते रहते हैं। इसी क्रम में किसी अंजान की जान ग्वालियर जाकर बचाने का काम नगर के युवा युवराज मुदगल ने किया है। दरअसल युवराज कल किसी काम से गवलियर गये हुए थे। इसी बीच जय माई ब्लड सेवा समिति के सेठ अमित गोयल को ब्लड की सख्त जरूरत का फोन आया। रात 10 बज रहे थे जब एबी निगेटिव की तत्काल आवश्यकता पर अमित ने अपनी टीम के साथी योगेश को फोन लगाया। जो दुर्घटना में घायल कूटा रावत को ब्लड डोनेट करने तत्काल बिरला अस्पताल जा पहुंचे। उन्होंने छटवीं बार कल रक्तदान किया वो भी किसी अंजान को। समिति ने योगेश का शुक्रिया अदा किया। आपभी अगर योगेश की इस जिंदादिली के लिए शुक्रिया देना चाहते हैं तो मामा का धमाका डॉट कॉम के नीचे कमेंट बॉक्स में अपना संदेश लिख दीजिये।

Nice
जवाब देंहटाएं