शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन का विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि द्वारा शाँल एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शिवपुरी जिले में
नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के पदस्थ होने के उपरांत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि निरंतर आकर उनसे मुलाकात कर अभिनंदन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 3 फरवरी 2021 को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने ललित मोर्य, बृजेंद्र सिंह परिहार आदि के नेतृत्व में आकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का शॉल एवं श्रीफल से अभिनंदन किया।
नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के पदस्थ होने के उपरांत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि निरंतर आकर उनसे मुलाकात कर अभिनंदन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 3 फरवरी 2021 को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने ललित मोर्य, बृजेंद्र सिंह परिहार आदि के नेतृत्व में आकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का शॉल एवं श्रीफल से अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने एक मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें कर्मचारी संगठन की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया गया ।
कर्मचारियों की मांग पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शीघ्र विचार कर यथासंभव कार्यवाही करने का आश्वासन प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से जिला टीकाकरण अधिकारी डा. संजय ऋषीश्वर, डा. आशीष ब्यास, डा. शीतल ब्यास अखिलेश शर्मा, आईपी गोयल, नीरज प्रजापति सहित बडी संख्या में कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें