शिवपुरी। नगर के बीच से होकर थीम रोड निर्माण में झाँसी तिराहे पर बुधवार रात जैसे ही मशीनों ने सड़क की खुदाई की और बताया कि यह नाला बनाने खुदाई की जा रही है तो बवाल खड़ा हो गया। लोग जमा हो गए। ये लोग पॉश आदर्श नगर के रहने वाले थे। यहां के निबासी गगन अरोरा, रितेश जैन ने बताया कि महल कोलोनी, कृष्ण पुरम आदि जगह का बारिश का पानी झाँसी तिराहे की तरफ आता है। जो सड़क किनारे खुदे नाले से होकर बड़े नाले में मिलता है। थीम रोड निर्माण में यही तय किया गया था। यानी बैंक के सामने से नाला बनाया जाना था। आज अचानक खुदाई आदर्शनगर की एक गली में नाला ले जाने की जाने लगी। जो गलत है। इससे बारिश में बाढ़ के हालात बनेंगे। उन्होंने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से निवेदन किया कि कोलोनी के लोगो को बाढ़ के खतरे से बचाये। बता दें कि अभी भी आदर्शनगर के सरकारी स्कूल के सामने बारिश में पानी भर जाता है जिससे बच्चो को घण्टों स्कूल में रुकना पड़ता है जब पानी उतरता है तब बच्चे घर जा पाते हैं।
थीम रोड: अच्छी खबर, ग्वालियर वायपास से डामरीकरण की हुई शुरुआत
शिवपुरी नगर में थीम रोड को लेकर गुरुवार को अच्छी खबर आई है। ग्वालियर वायपास से संतुष्टि के पास तक डामरीकरण की शुरुआत हो गई है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की सीधी देखरेख में थीम रोड का काम तेजी से किया जा रहा है। कलक्टर अक्षय सिंह लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने आज इस सड़क के डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता को परखा। लोनिवि के ई ई बी एस गुर्जर ने कहा कि जल्द ही इसके अगले हिस्से में एक तरफ डामरीकरण का काम शुरू कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें