शिवपुरी। नगर की वन बिहार कॉलोनी से एक बड़ी भरी खबर ने हैरान कर डाला है। दो दिन पहले पति ने फाँसी लगाकर जान दे दी थी लेकिन आज उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। उसने 'नल' से फंदा डालकर फांसी लगाई जिसे समय रहते बचा लिया गया। कुछ देर पहले पड़ोसियों को इस बात की खबर लगी तो वह सन्न रह गए। जिस दौरान पति ने फांसी लगाई पत्नी छतरपुर नोगाव अपने मायके में थी। पति की मौत के बाद वह बीते रोज ससुराल लोटी थी। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते जिन लाखों युवाओ को बेरोजगार होना पड़ा है उनमें महिला का पति भी शामिल था। 2 महीने पहले गुना की जिस फेक्ट्री में युवक काम करता था वह बन्द हुई तब से नोकरी जाने पर युवक बेहद परेशान था। लगातार परेशानी के बीच उसने जिंदगी से लड़ने की बजाए यह घातक कदम उठाया। अभी परिवार सदमे से उबरा भी नहीं है कि मायके से ससुराल लोटी उसकी पत्नी के फाँसी लगाने की कोशिश करके पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें