शिवपुरी। वन परिक्षेत्र शिवपुरी के अंतर्गत करई वन चौकी के पास आज सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वन मंडला अधिकारी शिवपुरी से प्राप्त निर्देश पर करवाई करते हुए परिक्षेत्र सहायक शिवपुरी आशीष समाधिया ने वन दल के साथ करवाई करते हुए करई वन चौकी के पास बंजारा बस्ती से एक महिला को अवैध जंगली सुअर के मास के साथ पकड़ लिया।
महिला ने अपने पति के साथ मिलकर जंगली सुअर का शिकार रात के समय किया था। महिला अपराधी का नाम मीना पारदी है । इस पूरी करवाई में आशीष समाधिया ,नकुल शर्मा , आशीष भार्गव, हेमराज शाक्य, बाबूलाल नरवरिया , उपेंद्र यादव, राजेन्द्र पाल की एहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें