- सतर्कता से बच गए डॉक्टर एके पाराशर
- आप भी रहिये होशियार
शिवपुरी। ठगी के नए नए तरीके लोगों की नींद उड़ाए हुए हैं। जरा सी चूक खाते खाली कर रही है। मोह, माया और लालच के फेर में लोग कभी एटीएम, ऑनलाइन तो अब घर पर डाक से भेजे जा रहे ठगी के नए तरीकों का शिकार होने लगे हैं। खबर के पहले आप से गुजारिश की होशियार रहिये। अब आपको बताते हैं इस नई ठगी के बारे में नगर के झाँसी तिराहा फतेहपुर स्थित पाराशर क्लिनिक पर डॉक्टर एके पाराशर को एक पत्र डाक से मिला। सील, सिक्के से सुसज्जित खत खोला तो खबर मिठाई खिलाने वाली थी। यानी कि डॉक्टर साहब को फर्जी नापतोल से साढ़े सात लाख जीतने की सूचना भेजी गई थी। लिखा था कि 12 वी एनिवर्सरी पर लकी कूपन निकाला। आपका गिफ्ट निकला। 55 इंची सैमसंग एलईडी, 330 लीटर मल्टीडोर फ्रिज, वाशिंग मशीन, 7 प्लस मोबाईल, लेपटॉप जैसी गिफ्ट पसंद कर साथ मे भेजे कूपन को स्क्रैच कर कम्पनी फोन लगाने और फिर सिक्स डिजिट कोड प्रतिनिधि को बताने की बात कही गई थी। लुभावने दस्तावेज के झांसे में डॉक्टर पाराशर की जगह कोई अन्य होता तो आसानी से फस जाता लेकिन उन्होंने जल्द ही इस फर्जी मामले की तह तक जाकर खुद को ठगे जाने से बचा लिया। यानि कि आप और हमको सतर्क रहने की दरकार है। इस तरह की ठगी के मामले को लेकर शिवपुरी एसपी राजेश चन्देल ने लोगों को समझाने की मुहिम भी छेड्ड रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें