शिवपुरी। बीते रोज विद्या माँ ब्लड ग्रुप की संरक्षक विद्यादेवी की पुण्यतिथि थी। उनके सुपुत्र वैभव कुक्कू ने रक्तदान शिविर लगाया था। जिसमें 21 लोगों ने रक्तदान किया। रात को
हॉस्पिटल में ए पॉजिटिव ब्लड की अर्जेंट जरूरत होने पर सिद्धेश्वर निवासी रूपेश श्रीवास्तव ने रक्तदान किया। कल ही जुझार को रक्तदान करना था लेकिन कुक्कू में उन्हें आवश्यकता पर रक्त देने कहा और रविवार सुबह भाई जुझार सिंह ने अर्जेंट जरूरत पर ए पाज़िटिव रक्तदान किया। जुझार भाई कल से विद्या माँ रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए रुके थे पर उन्हें अर्जेंट जरूरत के लिए कुक्कू ने रोक रखा था। आज उन्होंने अपना रक्तदान कर फर्ज निभाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें