शिवपुरी। रजक समाज बैठक , संत गाडगे आश्रम शिवपुरी पर दोपहर 12 बजे से होगी, लगाई जायेगी बोली।
समस्त रजक समाजबंधुओं आप सभी को बडे ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि शिवपुरी में रजक समाज धर्मशाला संत गाडगे आश्रम पर आगामी 23 फरबरी 2021को संत श्री गाडगे जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही रजक समाज धर्मशाला पर संत गाडगे महाराज की प्रतिमा स्थापित की जा रही है जो जयपुर से निर्मित हो कर आ रही है।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मूर्ति अनावरण करने हेतु समाज के मध्य खुली बोली लगाई जा रही है जिसमे प्रथम बोली श्री रामेश्वर रजक द्वारा 21000 की लगाई गई दूसरी बोली श्री रघुवीर महेशपुरिया द्वारा 25000 लगाई गई तीसरी बोली श्री रामेश्वर दुआरा 26000 लगाई गई चौथी बोली श्री रामसिंह रजकजी द्वारा 31000 लगाई गई पांचवी बोली श्री राजेश रजक नेगमा वालों के द्वारा 41000 लगाई गई और यह बोली अभी निरंतर 14 फरबरी 2021 रविवार रजक समाज की धर्मशाला मे बैठक तक जारी रहेगी इछुक व्यक्ति अपनी बोली अंतिम तिथि तक संत गाडगे आश्रम रजक समाज धर्मशाला में आकर लगा सकता है बोली की राशि नगद ली जाबेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें