शिवपुरी। जिला अस्पताल में कोरोना के दौरान अनुबंध के आधार पर बीते 10 महीने से ड्यूटी देती आ रही डॉक्टर वर्षा तिवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मार्मिक अपील की है। प्रदेश भर से हटाए जा रहे कोरोना योद्धाओं को नोकरी से न निकालते हुए संविदा संविलियन में नोकरी पर बनाये रखने की अपील डॉक्टर वर्षा ने करते हुए कहा कि उनके परिवार, खुद के जीवन पर हटाने के निर्णय से कुहासा छा गया है। वर्षा ने कहा की यह बात सही है कि कोरोना के दौरान बेशक हमें अनुबंध के आधार पर रखा गया लेकिन चयन का आधार डिग्री और पात्रता ही रहा। हमने कोरोना के दौरान जी तोड़ ड्यूटी की। कुछ साथी तो मौत के मुंह मे भी समा गए। इसलिये अनुरोध है कि दया पूर्वक हम सभी को नोकरी से न निकाला जाए। वर्षा ने कहा कि कुम्भ के दौरान महज 2 महीने सेवा देने वालों को नोकरी में ले लिया गया था हमे 10 महीने की सेवा के बाद निकाला न जावे। बल्कि जिन रिक्त पदों पर नियुक्ति नए सिरे से की जा रही है उन पदों पर हमारे सभी साथियों की संविदा संविलियन सेवा ले ली जाए। बता दें कि जिले के ये कर्मचारी मंत्री यशोधरा राजे, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी गुहार लगा चुके हैं। अब उनका कहना है कि उनके भविष्य का निर्णय देश की जनता और प्रदेश के संवेदनशील सीएम शिवराज चौहान करें। आइये देखिये क्या बोलीं डॉक्टर वर्षा तिवारी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें