Responsive Ad Slot

Latest

latest

नियमों को ताक पर रखकर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा
मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) यातायात के नियमों को ताक पर रखकर शहर में इन दिनों धड़ल्ले से भारी वाहनों का प्रवेश देखने को मिल रहा है। तमाम हादसों के बाद भी सबक नहीं लिया गया। यातायात पुलिस तथा जिला प्रशासन के नुमाइंदे कुंभकरणी नींद में सोए हुए हैं जब हादसा हो जाता है उसके बाद आनन-फानन में व्यवस्थाएं देखने के लिए निकलते हैं।शहर के नैनागढ़ रोड पर इन दिनों भारी वाहन लोडिंग अनलोडिंग का कार बड़े आसानी के साथ करते देखे जा सकते  हैं। वाहन चालकों के अनुसार कुछ खाकी वर्दी धारी कर्मचारी इन वाहन संचालकों से सेवा शुल्क लेकर इनको शहर के अंदर प्रवेश करने देते हैं यही कारण है कि बड़े वाहन प्रतिबंध के बावजूद शहर में प्रवेश कर जाते हैं।
ये बोले प्रभारी
आरटीओ और यातायात विभाग द्वारा ओवर लोडिंग, भाफी वाहनों और जरूरत से ज्यादा सवारी बैठाने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। होता यह है कि कई बार शहर के गांव की सडकों से यह भारी वाहन या ओवरलोड वाहन ज्यादा सवारियों को भरकर आते हैं जिन पर भी हमारा पूरा प्रयास है कि इन पर कार्यवाही की जायेगी। 
हरेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी मुरैना

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129