उदयपुर/जोधपुर। हाल ही में उदयपुर जिले में चल रही सेना भर्ती रैली में युवाओं की फिजिकल, मेडिकल शारीरिक दक्षता परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं अब तक अपना दबदबा बनाए रखा है! इस दौरान लोहावट तहसील के पल्ली गांव के सात से अधिक युवाओं ने एक्सीलेंट दौड़ के साथ ग्राउंड फिट होकर आगामी लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। शारीरिक दक्षता में मुकेश कड़वासरा पल्ली, निंबाराम कड़वासरा(मौजाणी), गोविंद कड़वासरा, मोहन कड़वासरा, मनीष जागूं, सुनील विश्नोई (जाणी), सुगनाराम कड़वासरा (मौजाणी) शारीरिक दक्षता परीक्षा पास होकर आगामी लिखित परीक्षा में बैठेंगे! कड़ी मेहनत और लग्न के चलते आए परिणाम से गांव में खुशी की लहर है! ग्रामीणों, बुजुर्गों ने युवाओं को आगामी लिखित परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें