शिवपुरी। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा जिला शिवपुरी की महिला एवं पुरुष इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मेधावी प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह घोसीपुरा शिवपुरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना एवं कन्या पूजन किया। घोसीपुरा ग्वाल समाज समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाज सेवी स्व. श्री केशव जी ग्वाल को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत शिवपुरी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर किया एवं दो नन्ही बच्चियों की मधुर आवाज में श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। शिवपुरी जिले के तहसील बदरवास, नरवर, करैरा एवं मुख्यालय से ठकुरपुरा, घोसीपुरा एवं लुधावली बस्ती के 40 छात्र-छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2020 में कक्षा-10 वी एवं 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की वे सहभागी बने। दसवीं मे उत्तीर्ण:
प्रथम पुरूस्कार - 1- निखिल पुत्र श्रीमती विमला कैलाश यादव, घोसीपुरा शिवपुरी ।
दितीय पुरूस्कार -हिमांशु ग्वाल पुत्र श्रीमती पुष्पा छोटेलाल, तहसील बदरवास
तृतीय पुरूस्कार - संयुक्त रूप से कु. कुमकुम पुत्री ममता विनोद यादव, घोसीपुरा- शिवपुरी एवं अंकित पुत्र भूरी श्याम ग्वाल तहसील- बदरवास को प्रदान किया गया।
प्रथम पुरूस्कार 1- दीपेंद्र पुत्र सीमा राजेंद्र यादव ठकुरपुरा, शिवपुरी।
द्वितीय पुरूस्कार 2- कु. संजना पुत्री श्रीमती विनीता राकेश यादव ठकुरपुरा, शिवपुरी।
तृतीय पुरूस्कार 3- कु. नीतू यादव पुत्री श्रीमती उषा राजू यादव तहसील नरवर को प्रदान किया गया।
साइकिल, द्वितीय पुरूस्कार ब्रांडेड- बैग, तृतीय पुरस्कार -नीलकमल की कुर्सी, प्रशस्ति पत्र, शील्ड उनके माता-पिता की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान स्वरूप भेंट किये गए। साथ ही अन्य विद्याथियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं डॉक्यूमेंट फ़ाइल माता-पिता के सम्मान के साथ भेंट की। समारोह में मुख्य अतिथि राजू बाथम जिलाध्यक्ष (भा.ज.पा.)जिला- शिवपुरी एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा (मध्यप्रदेश शासन), विशिष्ट अतिथि मोहनलाल ग्वाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेंद्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, धनीराम ग्वाल राष्ट्रीय सचिव, सूरज यादव उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, शिवपुरी निवासी विजय यादव (एस डी एम) चंदेरी, मोहन प्रसाद जिला संयोजक, शशि यादव जिला अध्यक्ष, जूली यादव जिला संयोजक (महिला इकाई) शिवपुरी एवं दुर्गा प्रसाद ग्वाल जिला अध्यक्ष शिवपुरी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में गुना से सम्माननीय अतिथि सर्वश्री प्रेम नारायण यादव, चतुर्भुज यादव, गणेश ग्वाल एवं रुपेश ग्वाल (थ्रो बॉल प्लेयर एवं कोच) तथा झांसी से सुंदर ग्वाला, संजीव ग्वाला, तरुण यादव (मोनू), राकेश यादव, विनोद यादव, दामोदर प्रसाद (मन्नू महाते) हुकुम सिंह, मानिकचंद, मंगल सिंह, कैलाश सिंह, सुरेश यादव, हरिदास यादव एवं अमर सिंह, बदरवास से कौशल ग्वाल, छोटेलाल, लाल सिंह, गौरव एवं भरत ग्वाल, करेरा से महेंद्र यादव एवं राज यादव तथा स्थानीय महासभा के सदस्यगण माताएं, बहने आदि उपस्थित रहे। झांसी एवं गुना की टीम को जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल के द्वारा रामचरित मानस एवं तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि राजू बाथम जिलाध्यक्ष (भाजपा) जिला-शिवपुरी एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा (मध्यप्रदेश शासन) द्वारा मंच से अपने उद्बोधन में शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा गया कि शिक्षा इतनी आवश्यक है कि एक समय का भोजन भले ही ना मिले, सब्जी न हो चलेगा, लेकिन शिक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। ग्वाल समाज के द्वारा इस हेतु जो चिंता की गई है इसके लिए मैं महासभा को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षा में और अधिक सुधार आता है, बच्चों में उत्साह तो बढ़ता ही है वरन प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती है, जिनके 93, 90 प्रतिशत अंक आए हैं उन्हें देखकर जो 80, 70 तथा 60 प्रतिशत प्राप्तांक पाने वाले वे बच्चे और अधिक मेहनत करके समाज से सम्मान मिले अपेक्षा करते हैं, और आगे बढ़ते हैं। शिक्षा, स्वप्रेरणा के लिए, समाज में शिक्षा की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए, शिक्षित समाज बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है, समाज में शिक्षित व्यक्ति विकास तो कर ही लेगा साथ ही वह राष्ट्र की धरोहर है। आगामी भविष्य में हमारे इन होनहार युवाओं के योगदान से राष्ट्र विकास करेगा, समाज विकास करेगा, देश उन्नति पर पहुंचेगा और ऐसे समारोहों का आयोजन करने से कहीं न कहीं हम भी परोक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर देश सेवा भी करते हैं।
विशिष्ट अतिथि विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा ही अपने परिवार, समाज के साथ- साथ देश के विकास में मुख्य आधार शिला है लेकिन समाज को पूर्ण नशा मुक्त के लिए प्रयास करते रहें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सबसे ऊपर शिक्षा को ही महत्व दिया।अन्य अतिथियों द्वारा भी अपने विचारों में शिक्षा, संस्कृति, संस्कार एवं सत्य की राह पर चलने वाले वाली गतिविधियों पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय बस्ती घोसीपुरा से मंगल सिंह, नारायण सिंह, रवि यादव, अनंत गोपाल, कृष्ण गोपाल, हरिचरण, कपिल, प्रशांत, दुष्यंत, नीरज, विनय, संजीव, विनोद, श्रीमती बसंती ग्वाल मीडिया प्रभारी महिला इकाई, देव ग्वाल, ठकुरपुरा से त्रिलोक यादव, विष्णु दीवान, अनिल यादव कोषाध्यक्ष, पुरुषोत्तम सिंह सह संयोजक, शशि जिलाध्यक्ष महिला इकाई, जूली यादव जिला-संयोजक महिला इकाई, मोहन सिंह फ्रूट वाले, आकाश यादव, मनमोहन सिंह तथा लुधावली से बलवीर सिंह, मुकेश यादव, मदनलाल दीवान, अमर सिंह, तारा सिंह, भीकम यादव, संजू यादव इत्यादि बंधु जनों के द्वारा धैर्य के साथ दिए गए दायित्वों का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शशि यादव शिवपुरी, मनोज गुजेला नरवर तथा गौरव ग्वाल बदरवास के द्वारा किया गया एवं जूली यादव द्वारा आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें