शिवपुरी। जिले के नरवर के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो गया। इसमें प्राचार्य का कमरा और उसमें दांव लगाते दो व्यक्ति नजर आ रहे हैं। इलाके के लोगों के अनुसार यह दोनों उसी स्कूल के प्राचार्य और अतिथि शिक्षक हैं जो कुश्ती के दाव आजमाते नजर आ रहे हैं। दरअसल नरवर के ग्राम खुदावली हाईस्कूल का जो वीडियो वायरल हुआ है। उसके प्राचार्य कक्ष में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संतोष सोनी अपने ही स्कूल के अतिथि शिक्षक के साथ कुश्ती करते दिख रहे हैं। हसी मजाक के बीच यह दोनों दांव लगाते दिख रहे हैं। लोगों ने इसे देखा तो बोले यह भी खूब रही। काश बच्चों को पढ़ाने में भी इतना जोर शिक्षक लगा दें तो दिल्ली के सरकारी केजरीवाल स्कूल पीछे छूट जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें