ग्वालियर की अनुष्का को बहुत बहुत बधाई
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की annual award ceremony
7 फरवरी को इंदौर में हुई। इस कार्यक्रम में MP की अंडर-19 गर्ल्स टीम की कप्तान अनुष्का शर्मा व उनकी टीम का सम्मान किया गया।
टीम की कप्तान अनुष्का शर्मा को mpca की कोच और मैनेजर के साथ सांसद व पूर्व अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, mpca के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर एवं अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। अनुष्का ग्वालियर की रहने वाली है और प्रदेश टुडे के चीफ रिपोर्टर बृजमोहन शर्मा की बेटी हैं। ग्वालियर का परचम लहरा रही बिटिया अनुष्का को खूब-खूब बधाई

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें