दिल्ली। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को 3 महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने ग्वालियर को लेकर तीन बिंदु उलेखित किये हैं।
पहला बिंदु रेलवे स्टेशन ग्वालियर के पुनर्निर्माण को लेकर है। जिसमें निर्माण के दौरान हैरिटेज बिल्डिंग होने के चलते निर्माण के दौरान उन्हें सुरक्षित रखते हुए इस तरह तैयार किया जाए कि विरासत और आधुनिक डिजाइन का मिश्रण देखने को मिले। बता दें कि यह कार्य 240 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
दूसरा और तीसरा बिंदु गवलियर से श्योपुर नैरोगेज ट्रेन को स्थानीय पर्यटकों के लिये नगर में स्थापित करने एवम उसे रेलवे एवम राज्य सरकार से मिलकर किर्यान्वित कराने की बात कही है। जबकि नई लाइन के प्रोजेक्ट का काम बजट राशि देकर तेजी से पूरा कराने को लेकर लिखा गया है। बता दें कि काम ग्वालियर से कोटा तक शुरु हो गया है। यह लिखा सिंधिया ने पत्र।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें