पुननिर्माण तेजी से जारी
- ग्वालियर गुना रेलखंड का करेंगे निरीक्षण,
शिवपुरी। पश्चिम रेलवे केजीएम का वार्षिक दौरा 26 फरवरी को होने जा रहा है। ग्वालियर से होकर गुना तक स्पेशल ट्रेन से रेलवे जीएम आएंगे और इस पूरे खंड का निरीक्षण करेंगे। पनिहार से उनके दौरे की शुरुआत होगी। मोहना होते हुए शिवपुरी आएंगे यहां जारी पुनर्निर्माण का अवलोकन करेंगे। बता दें कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से चल रहा है। स्टेशन के ठीक सामने प्रवेश द्वार को नए सिरे से संवारने की कवायद तेज कर दी गई है।
साथ ही 100 मीटर की ऊंचाई पर जो नया राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना था वह स्टेशन के सामने ही स्थापित कर दिया गया है। जिसके बाद ध्वज फहराता नजर आने लगा है। वीआईपी गेस्ट हाउस सहित जीआरपी चौकी भी तैयार है। इन तीनों को जीएम जनता के लिये लोकार्पित करने जा रहे हैं। अब रेलवे स्टेशन पर यदि अब आप जाएंगे तो पूरा नजारा बदला हुआ नजर आएगा। नई कवायद के चलते रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार को दो तरफा गोलाई के आकार में स्लैव बनाकर तैयार किया जा रहा है। साथ ही बीच में फाउंटेन के साथ जगमग लाइट देखने को मिला करेगी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदैव शिवपुरी रेलवे स्टेशन को संवारने के प्रयास किए। उसी क्रम में यह नया कदम भी बढ़ाया गया है। रेलवे के जीएम 26 की दोपहर 12 बजे शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आएंगे जिसके बाद यहां जारी निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे। साथ ही यहां तैयार हुए की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा गोदाम का निरीक्षण से लेकर यात्रियों के लिए तैयार किए जा रहे वीआईपी विश्राम गृह और जीआरपी की प्लेटफार्म नंबर एक पर तैयार हुई जीआरपी की नई चौकी की शुरुआत भी होगी। जीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है। शिवपुरी से आगे बढ़ने के बाद ट्रैक का अवलोकन किया जाएगा और पोहरी रोड पर गेट का जो चौड़ीकरण हुआ है उसका अवलोकन करने के बाद जीएम कोलारस पहुंचेंगे। यहां भी कुछ कामों की नई शुरुआत करेंगे। बाद में बदरवास से गुना में ट्रेड यूनियन के कार्यक्रम में शामिल होते हुए भोपाल जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें