Responsive Ad Slot

Latest

latest

ब्रेकिंग: 'कोतवाली पुलिस शाबाश', 'पकड़ा गया' 'चेन स्नेकर' 'पल्सर सवार'

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
- रेकी करने के बाद जैन को किया था टारगेट
-मोबाइल गेम में हारा लाखों।
- मेंहंगे शोक में गवाएं 3 लाख, इसलिए चेन झपटने की कोशिश की
- विवेकानंद जिम के पास का हाल निवासी, कपराने ग्राम का मूल निवासी युवक
शिवपुरी। नगर के आर्यसमाज रोड इलाहाबाद बैंक के पास बीती 21 फरवरी की रात एक पल्सर सवार युवक ने राह चलते दीपक जैन के गले से चेन छीनने की कोशिश की थी। जिसे कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है। टीआई बादाम सिंह यादव की टीम को यह चेन स्नेकर सीसीटीवी फुटेज से हाथ लगा। जिसने पहले रेकी की यानी पति पत्नी जैन को कोर्ट रोड पर चेन पहने देखा तो पीछे लग गया। कुछ दूरी बनाकर चलता रहा। जब जैन अपने आर्य समाज रोड स्थित घर पर जाने लगे तब बैंक के पास इसने उनके गले से चेन छीनने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली तो फरार हो गया। जैन घूमने पत्नी के साथ निकले थे। 
जैन ने हुलिया बताया
जैन ने चेन झपटने के प्रयास वाले युवक का हुलिया देखकर बताया था। जिसके बाद एसपी राजेश चन्देल ने टीम को सक्रिय किया। कोतवाली पुलिस के साथ कंट्रोल रूम की टीम ने नगर के कई कैमरे नजर किये। जिसमें उक्त युवक नजर आया। 
पॉश कोलोनी विवेकानंद का हाल निवासी
नगर की डीजे कोठी विवेकानंद कोलोनी पाराशर जिम के पास का है। जबकि पोहरी के कपराने ग्राम का निवासी है। 
मोबाइल सट्टे में हुआ कर्जदार तो लूट की कोशिश
पुलिस को युवक ने बताया कि वह मोबाइल पर सट्टा आदि गेम्स खेलकर कर्जदार हो गया। तब पिता ने इस कुलदीप धाकड़ का कर्ज पटाया। बाद में बीबी बीमार हुई। तो अब लूट करने निकल पड़ा। 
पुलिस ने लिया चुनोती की तरह
कोतवाली टीआई यादव ने नगर में चेन स्नेकर सक्रिय होने की मामा का धमाका डॉट कॉम पर खबर वायरल होते ही उसे चुनोती के तौर पर लिया। सीसीटीवी से पड़ताल शुरू की तो सफलता मिल गई। 
बड़े लोगों के आये फोन
पुलिस ने जैसे ही उक्त युवक को लकड़ा पुलिस पर बड़े लोगों के फोन आने लगे लेकिन जब पुलिस ने कई फुटेज में युवक होने के साथ चेन झपटने के फुटेज मौजूद होने की बात कही तो मददगार बड़े लोगों ने उसे छुड़वाने से तौबा कर ली। 
फिर कहँगे रहिये अलर्ट
हम लोगों से यही कहँगे की रात को अंधेरे से दूरी बनाकर रखे। सीसीटीवी वाले इलाके में ही जाए। सोने की चेन, जेवर सुरक्षित रखे। अलर्ट रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129