Responsive Ad Slot

कोरोना प्रूफ हुए कलक्टर, एसपी: कलक्टर अक्षय, एसपी राजेश के साथ आला अधिकारियों को लगी वैक्सीन

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के कलक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चन्देल आज कोरोना प्रूफ हो गए हैं।
इन अधिकारियों के साथ एसड़ीओपी सुधीर कुशवाह, एसडीएम अरविंद वाजपेई, डिप्टी कलक्टर मंनोज गरवाल, अंकित गुप्ता, शिवांगी अग्रवाल आदि अधिकारियों को सोमवार की रात साढ़े सात बजे वेक्सीन लगाई गई। दोनों आला अधिकारियों के साथ उनकी टीम वीसी खत्म होने के बाद जिला अस्पताल पहुंची। सीएमएचओ डॉक्टर ए एल शर्मा, टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर, सिविल सर्जन डॉक्टर पीके खरे, आरएमओ डॉक्टर राजकुमार ऋषिस्वर मौजूद रहे।

-
वर्दी हुई कोरोना प्रूफ, एफएसएल अधिकारी बरहादिया, टीआई बादाम सहित रणवीर को लगी वैक्सीन
शिवपुरी जिले की वर्दी कोरोना प्रूफ होने लगी है। आज से शुरू हुआ पुलिस टीम की वेक्सिनेशन जिले में भी शुरू हुआ। इस क्रम में सभी पुलिस अधिकारियों ने ग्रुप के  साथ वैक्सीनेशन कराया। जिसमें प्रमुख रूप से एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया, टीआई बादाम सिंहयादव सहित यातायात प्रभारी रणवीर यादव सहित अन्य अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई। विक्ट्री साइन दिखाते हुए कोरोना के असली फाइटरों ने आज वेक्सिनेशन करवाया।
गोवर्धन थाना प्रभारी को भी लगी वैक्सीन
इधर गोवर्धन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान को भी आज वेक्सीन लगी। वे भी कोरोना प्रूफ हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129