शिवपुरी। दान में महादान रक्तदान का कोई मुकाबला नहीं। नगर में कई युवा इस दान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें ज़रा सी जानकारी मिलती है कि किसी की जान पर बन आई है, वे भागे अस्पताल चले आते हैं। आज भी ऐसे ही एक रक्तवीर 'जय' की 'जय हो' जिन्होंने जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के बैनर तले रक्तदान किया। वे इसके सदस्य हैं। रात 11 बजे जय अग्रवाल ने अपना ब्लड 🆎➕ डोनेट किया। प्रसूता मोनिका शर्मा की डिलेवरी होनी थी। उनका हीमोग्लोबिन 8 % था उनको ब्लड की बहुत जरूरत थी। तब जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य के पास कॉल आया कि जय अग्रवाल आपका ब्लड ग्रुप ab+ है तो जय तत्काल अस्पताल आये और उन्होंने रात 11 बजे ब्लड डोनेट किया। जय माई मानव सेवा समिति और मामा का धमाका डॉट कॉम की तरफ से जय अग्रवाल को बहुत बहुत धन्यवाद रक्त दान महादान।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें